रेलवे ट्रैक पर लेटा था युवक, मालगाड़ी की चपेट में आने से धड़ से अलग हुआ सिर
रायगढ़ : रायगढ़ रेलवे स्टेशन गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण अचानक पटरी में लेट गया। जब तक कोई उसे बचाने का प्रयास करता तब तक वह मालगाड़ी की चपेट में आकर मृत चुका था। इस घटना को देखकर स्टेशन में सनसनी फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों सहमे हुए नजर आए।
मिली जानकारी के अनुसार, आकाश गोप पिता देवप्रकाश गोप उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम सोनुवा झारखंड बीते कुछ साल से वह पत्नी के साथ किरोड़ीमल में रहकर काम करता था। 26 अगस्त को अपनी बेटी को सोनुवा पहुंचने गया था। बीते गुरुवार को वह अपने बच्चों को झारखंड उसके गांव ट्रेन से छोड़ने गया था। जहां से वह वापस रायगढ़ आ रहा था तब उसकी आंख लग गई और वह चांपा स्टेशन जा पहुंचा। जहां से उसने अपनी पत्नी को फोन कर बताया कि वह कुछ आगे निकल आया है। फिर वह दूसरी गाड़ी पड़कर रायगढ़ पहुंचा था। उसके बाद अज्ञात कारण से वह डाउन लाइन 2 पर आ रही मालगाड़ी के सामने लपककर जा पहुंचा और अपना सिर रेल पटरी पर रख दिया। जिसे देखने वाले लोग उसे आवाज देकर उठने के लिए कह रहे थे लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब सुबह प्लेटफार्म में रोजना की तरह ट्रेनों का यात्री इंतजार कर रहे थे इसी बीच यह घटनाक्रम एकाएक घटित हो गया। प्लेटफार्म में मौजूद लोग ट्रैक में लेटने गए व्यक्ति के हरकत को समझ पाते तब तक वह मालगाड़ी के पहिए के नीचे आ चुका था। बहरहाल हादसे के बाद जीआरपी ने शव को जिला अस्पताल पहुंचाया। परिजनों को सूचना दी गई तब पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंपा गया है। वही पूरे घटनाक्रम की सुक्ष्मता से जांच के लिए मामले को विवेचना में लिया है।