उल्टी दस्त से ग्रामीण ग्रसित, स्वास्थ विभाग गांव में शिविर लगाकर कर रहा उपचार
रायगढ़ :गांव में लगातार उल्टी दस्त से ग्रसित ग्रामीण सामने आ रहे हैं। जो कहीं न कहीँ स्वास्थ्य विभाग के लिए भी भारी एक चुनौती बन गया है, स्वास्थ विभाग द्वारा गांव में शिविर लगाकर उपचार किया जा रहा है।ओंगना के ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम आयी जरूर है।मगर 3 ही बेड होने की वजह से इलाज सही ढंग से नही हो पा रहा है।कैम्प में बिजली की भी कोई पुख्ता व्यवस्था नही है,जिस वजह से मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ रहा है।
वही इस मामले को लेकर जब सीएचएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वर्तमान स्थिति में गांव में अभी कोई भी डायरिया के मरीज स्वास्थ्य शिविर में एडमिट नही है।रायगढ़ जिले के सीएमएचओ ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में डायरिया फैलने के सोर्स को ढूंढ लिया गया है।गांव में एक हैंड पम्प की वजह से पास के गड्ढे में पानी भर जाने के कारण यह बीमारी फैली तथा हमारे द्वारा उस बोर को बंद कर दिया गया है।और एक महिला द्वारा तालाब में गंदे कपड़े धोए गए थे ,जिसे गाँव वालों को तालाब में नही नहाने की हिदायत दी गयी है।अभी तक कुल 10 मरीज मिले है,जिनका उपचार किया जा चुका है।उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि गांव में 3 बेड स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाया गया है। गांव में लाइट की समस्या है बिजली के अभाव में मोमबत्ती के सहारे उपचार किया जा रहा है।स्वास्थ विभाग की टीम कैम्प लगाकर गांव में ही है तथा ग्रामीणों को डायरिया से बचाव के लिए समझाइस दी जा रही है।और स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।