एमपी के 12वीं क्लास में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाली लड़की ने की सुसाइड, घर के अंदर लगाई फांसी
रीवा : एमपी के रीवा से चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां साल 2020 में 12वीं क्लास में प्रदेश में टॉप (कला वर्ग) करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने सुसाइड कर ली है। खुशी ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से खुशी के परिवार में मातम पसर गया है और बाकी लोग हैरान हैं कि इस होनहार छात्रा ने ये कदम क्यों उठाया।
मामला रीवा जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। 22 साल की खुशी सिंह का शव घर के अंदर फांसी पर लटका हुआ पाया गया था।
घटना के दौरान परिवार के सभी सदस्य दूसरे कमरे में थे। जब वह अपनी बेटी के कमरे में गए तो बेटी के शव को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है कि आखिर किन वजहों से छात्रा ने ये आत्मघाती कदम उठाया।
खुशी ने साल 2020 में पाए थे 500 में से 486 नंबर
खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी। साल 2020 में 12वीं के नतीजों में उसने टॉप किया था और आर्ट वर्ग में 500/486 अंक पाकर जिले समेत पूरे प्रदेश में परिवार का नाम रोशन किया था। इस घटना से परिवार की रक्षाबंधन के त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
टीचर बनना चाहती थी खुशी
छात्रा खुशी सिंह रीवा जिले के त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी। वह टीचर बनना चाहती थी और बच्चों को पढ़ाना उसका सपना था।