Zebronics के पहले OWS ईयरफोन्स हुए लॉन्च, मिलेगी 40 घंटे तक की बैटरी; कीमत 1,700 रुपये से भी कम

Zebronics के पहले OWS ईयरफोन्स हुए लॉन्च, मिलेगी 40 घंटे तक की बैटरी; कीमत 1,700 रुपये से भी कम

 नई दिल्ली :  Zebronics ने भारत में Zeb-Pods O ओपन-ईयर वायरलेस स्टीरियो (OWS) इयरफोन्स पेश किए हैं। ये नीयोडिमियम ड्राइवर्स के साथ आते हैं और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी ऑफर करते हैं। ईयरफोन्स ईयर कैनाल के फिट होते हैं और हुक-जैसे डिजाइन के साथ सिक्योर होते हैं। कंपनी के दावे के मुताबिक ये चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 40 घंटे तक का टोटल यूसेज टाइम ऑफर करते हैं। चार्जिंग केस के साथ USB टाइप-C पोर्ट यहां दिया गया है। आपको बता दें ये कंपनी के पहले OWS ईयरफोन्स हैं। आइए जानते हैं इन ईयरफोन्स की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से।
Zebronics Zeb-Pods O की कीमत
भारत में Zeb-Pods O की कीमत 1,699 रुपये रखी गई है। OWS ईयरफोन्स फिलहाल अमेजन और Zebronics इंडिया ई-स्टोर के जरिए देश में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। इन्हें ब्लैक और ग्रीन कलर ऑप्शन्स में ऑफर किया जा रहा है। Zebronics इंडिया ई-स्टोर पर ये नए ईयरफोन्स 5,999 रुपये में लिस्टेड हैं।
Zebronics Zeb-Pods O के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Zeb-Pods O में एक हुक जैसा डिजाइन है जो ईयरफोन्स को जगह पर रखता है। स्पीकर यूनिट कान पर, ईयर कैनाल के ठीक बाहर मौजूद है। ये यूजर्स को डायरेक्ट ऑडियो इनपुट लेते हुए अपने आस-पास के बारे में जानकारी बनाए रखने की इजाजत देता है। इनमें नीयोडिमियम ड्राइवर्स के साथ-साथ एनवायर्नमेंटल नॉइज़ कैंसिलेशन (ENC) द्वारा सपोर्टेड क्वाड-माइक सेटअप है। ENC का फीचर क्लियरर वॉयस कॉल एक्सपीरियंस में मदद करता है।Zebronics का कहना है कि नए Zeb-Pods O ईयरफोन्स ब्लूटूथ 5.4 और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट करते हैं। इन्हें एक डेडिकेटेड लो-लेटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईयरफोन्स स्प्लैश-प्रूफ हैं लेकिन इसके लिए कोई सर्टिफिकेशन डिटेल नहीं बताई गई है।

Zeb-Pods O ईयरफोन्स सिंगल चार्ज पर 10 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करने का दावा करते हैं। चार्जिंग केस के साथ, ये 40 घंटे तक चलने का भी दावा करते हैं। केस USB टाइप-C पोर्ट से लैस है। 10 मिनट के क्विक चार्ज से 90 मिनट तक का प्लेबैक टाइम मिलने का दावा कंपनी की ओर से किया गया है। केस का साइज़ 72 x 69 x 29 mm है और ईयरफोन्स के साथ वजन 69 ग्राम है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *