रायपुर रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी कार पर लगी आग, धू-धू कर जली

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी कार जलकर खाक हो गया। देखते ही देखते आग इतना भड़क गया कि कुछ ही देर में कार जलकर खाक हो गया। इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आनन-फानन में आसपास में खड़ी गाड़ियों को जैसे तैसे हटाया गया। पूरा मामला गंज थाना क्षेत्र की है। फिलहाल आग लगी है या लगाई गई है यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
रेलवे स्टेशन के पार्किंग में खड़ी स्कॉर्पियो कार पर आग लगी थी। आग की चपेट में आने से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग लगने के कुछ ही देर में कार में लगातार ब्लास्ट होना शुरू हो गया। हालांकि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस अब मामले में जांच में जुटी गई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग कैसे लगी।