देर रात तक बज रहा था डीजे, बंद करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को नशेड़ियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…

देर रात तक बज रहा था डीजे, बंद करवाने पहुंचे पुलिसकर्मियों को नशेड़ियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा…

बिलासपुर :  न्यायधानी में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब उन्हें खाकी का भी डर नहीं रहा है। शहर में बीती रात डीजे बंद करवाने पहुंची पुलिस टीम पर नशेड़ियों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने डयूटी में तैनात पुलिसकर्मियों की बेदम पिटाई कर दी और उनकी गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। नशेड़ी इतने ज्यादा उग्र थे कि पुलिसकर्मियों की पिटाई करते रहे। इस दौरान वहां मौजूद भीड़ विवाद छुड़ाने की जगह पुलिसकर्मियों को मार खाते देखती रही। इधर, पुलिसकर्मी की पिटाई की सूचना के बाद आनन-फानन में एसडीओपी मौके पर पहुंची और सिर्फ तीन बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिल पाई। बाकी आरोपी फरार है, जिसे अभीतक के पुलिस नहीं पकड़ पाई है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सोमवार को देशभर में जन्माष्टमी पर्व की धूम रही बिलासपुर जिले में शहर तथा गांव में भी जन्माष्टमी पर्व जोर–शोर से मनाया जा रहा था। रतनपुर थाना क्षेत्र में भी तीन समितियो के द्वारा जन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए थाने में सूचना दी थी। देर रात 11:00 बजे तक गांधीनगर समिति के द्वारा डीजे बजाया जा रहा था। क्षेत्र में घूम-घूम कर डीजे बंद करा रही पेट्रोलिंग पार्टी के पुलिसकर्मी गांधीनगर समिति तक भी पहुंचे। जहां देर रात 11:00 बजे तक के डीजे बज रहा था। पेट्रोलिंग पार्टी में सवार चार पुलिसकर्मियों ने डीजे बंद करवाने की समझाइश आयोजन समिति को दी। जिस पर आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा यह कह कर विरोध प्रदर्शन किया कि बाकी जगह डीजे बज रहे हैं और सिर्फ हमारा ही डीजे बंद करवाया जा रहा है।

पुलिसकर्मियों के द्वारा रात 10:00 बजे के बाद भी डीजे बजाने की बात कहने पर आयोजन समिति के सदस्य पुलिसकर्मियों पर लगातार जन्माष्टमी कार्यक्रम में आकर रोक-टोक करने का आरोप लगाने लगे। इसके बाद पुलिसकर्मियों और समिति के सदस्यों के बीच तनातनी और विवाद बढ़ गया। बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में डीजे की धुन में नाच रहे थे। तेज आवाज में डीजे बजाने से मना करने पर पुलिसकर्मियों से युवकों का विवाद हुआ,जो झूमाझटकी और मारपीट में बदल गया। आरक्षको के साथ युवकों ने मारपीट शुरू कर दी। पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौच करते हुए शराबी युवकों ने मारपीट कर दी। युवकों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया। इस दौरान आरक्षकों के द्वारा वीडियो बनाए जाने पर युवक उनके हाथ से मोबाइल छीनने लगे। युवकों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई करते हुए पेट्रोलिंग गाड़ी में पथराव कर तोड़फोड़ भी कर दी

बाइक पेट्रोलिंग कर रहे अन्य पुलिस कर्मियों के आने पर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को मुलाहिजा और इलाज के लिए रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया। मारपीट के चलते घायल आरक्षक के चेहरे पर चोट नजर आई।

घायल पुलिस कर्मियों ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों की पत्तासाजी शुरू की। घटना की जानकारी लगते ही कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय देर रात रतनपुर थाना पहुंची। घटना की जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने कोटा थाने से भी पुलिस बल बुलवाया और देर रात आरोपियों की धर–पकड़ शुरू करवा दी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी में अलग-अलग टीम गठित की।

पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपियों में से आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा और शुभम ठाकुर को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से उनके अन्य साथियों की शिनाख्त कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी शुभम ठाकुर ने अपने अन्य साथियों को भड़का कर घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *