प्रभारी प्राचार्य की हरकत तो हद हैं, DEO ने प्रताड़ना को बताया छोटा मामला

सरगुजा : जिले के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, केशवपुर की शिक्षिकाओं ने अपने प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षिकाओं का कहना है कि उन्हें स्कूल में सुरक्षित महसूस नहीं होता है और प्राचार्य द्वारा मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।
शिक्षिकाओं का आरोप है कि स्तनपान कराने वाली शिक्षिकाओं को इसके लिए ब्रेक नहीं दिया जाता और उनके वेतन में कटौती कर दी जाती है। शिक्षिकाओं ने आरोप लगाया है कि प्रभारी प्राचार्य सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से उनकी स्टॉकिंग (निगरानी) करते हैं। शिक्षिकाओं का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य जानबूझकर सीसीटीवी कैमरों का उपयोग कर कम उम्र की शिक्षिकाओं पर कैमरा ज़ूम करते हैं, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है।
शिक्षिकाओं ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी से की है, जिसमें 25 बिंदुओं पर आरोपों की विस्तृत सूची सौंपी गई है। प्रभारी प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने इन आरोपों को निराधार बताया है और स्वयं को निर्दोष बताया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इस गंभीर मामले को “छोटी-मोटी शिकायत” करार देते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिक्षिकाओं ने मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि स्कूल में सुरक्षित वातावरण बहाल हो सके।