*नवविवाहिता को आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी गिरफ्तार*
जांजगीर चांपा: प्रार्थी जयलाल भार्गव निवासी बरेकेलखुर्द द्वारा थाना हसौद में सूचना दिया कि इसकी पुत्री प्रतिमा भार्गव अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है जिस पर थाना हसौद में मर्ग क्रमांक 34/2022 धारा 174 जा.फौ. कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि मृतिका प्रतिमा भार्गव की शादी सुपा थाना पुसौर जिला रायगढ निवासी मनोज के साथ हुई थी।
मृतिका का पसंद कुमार भारद्वाज निवासी बरेकेलखुर्द के साथ प्रेम प्रसंग था आरोपी प्रतिमा भार्गव से शादी करूंगा कहकर पूर्व में दो बार मृतिका की शादी को तोड़वा चुका है और आरोपी द्वारा मृतिका से शादी करने से इंकार कर बार-बार प्रताडित करने के कारण मृतिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करना पाया गया।
जिस पर थाना हसौद में आरोपी के विरूद्ध दिनांक 24.07.22 को अपराध क्र0 114/2022 धारा 306 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
शप्रकरण नव विवाहिता की आत्महत्या जैसे गंभीर प्रकरण होने से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तत्काल हसौद पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी पसंद कुमार भारद्वाज गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया।
आरोपी पसंद कुमार भारद्वाज उम्र 20 वर्ष निवासी बरेकेलखुर्द को दिनांक 24.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।आरोपी की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक योगेश पटेल, प्रधान पूरनलाल कैवर्त्य, आर. मिरिश साहू, बृजमोहन नेताम, एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।