जंगली जानवरों की आतंक फिर एक ग्रामीण ने अपनी जन गंवाई वन विभाग मौन.
कांकेर : मामला कांकेर जिले के ग्राम पंचायत गोदागांव की बाजार से लौट रहे एक ग्रामीण पर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली।मृतक की पहचान गोदागांव निवासी द्वारका भोयर के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार द्वारका भोयर बाजार से पैदल अपने घर लौट रहा था।इसी दौरान सड़क किनारे आराम करने के लिए रुका इसी बीच झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने उस अचानक से हमला कर दिया।
घटना के बाद युवक का शव करीब 200 मीटर जंगल में मिला घटना की जानकारी होने पर वन विभाग की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम करने के लिए भेजा जंगली जानवर का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इससे पहले भी चारामा बल्क में कई ग्रामीण अपनी जन गंवा बैठे है।इस संबध में जब हमने वन परिक्षेत्र अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन उठान उचित नहीं समझा ।