छात्रों से अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार…

छात्रों से अश्लील हरकत करने वाला टीचर गिरफ्तार…

महासमुन्द। ग्राम कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम के आचार्य कोमल कुमार वैष्णव के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी व पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है। पालकों द्वारा आचार्य पर बच्चों के यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुकुल जाकर बच्चो का बयान लिया। जिसके बाद अपराध पंजीबद्ध कर महासमुन्द पुलिस टीम ने तत्काल आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार किया। पालकों से आवेदन प्राप्त हुआ कि ग्राम कोसरंगी स्थित आर्ष ज्योति गुरुकुल आश्रम के आचार्य कोमल वैष्णव द्वारा बच्चों को अपने कमरे में मालिश कराने के लिए बुलाकर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न करता है।

आचार्य द्वारा उक्त घटना स्वजनों को नही बताने की धमकी बालको को देता है, साथ ही मारपीट भी करता है। जब भी बच्चे फोन पर अपने स्वजनों से बात करते थे तो वह सामने बैठा रहता। जिस कारण बच्चे अपने स्वजनों को नही बता पाते थे। अन्य बच्चों के आये हुए पालक के फ़ोन से पीड़ित बच्चों ने उक्त घटनाक्रम की सूचना अपने पालको को दी। जिस पर पालकों के द्वारा पुलिस तथा चाइल्ड लाइन को शिकायत की गई। एसपी भोजराम पटेल ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपित की पतासाजी कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया। पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपित कोमल आचार्य को गिरफ्तार किया गया। यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में एएसपी आकाश राव एवं एसडीओपी कल्पना वर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी खल्लारी निरीक्षक अशोक वैष्णव , सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि तीर्थराज गुनेंद्र , प्रकाश नंद, प्रआर महेश डहरिया, आर.शुभम पांडे,उत्तम यदु, अभिषेक सिंह, विकास चंद्राकर, महेंद्र यादव, विजय साहू, रवि यादव, मआर हेमलता साहू तथा थाना खल्लारी पुलिस की टीम द्वारा की गई। बताया गया है कि पांच साल पहले भी उक्त आचार्य पर इसी तरह के आरोप लगे थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *