WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1756501014', '17.241.227.120')

Tata का तगड़ा प्लान, अब मारुति का खेल बिगाड़ने की तैयारी, ला रही ये गाड़ियां - Somanshu News

Tata का तगड़ा प्लान, अब मारुति का खेल बिगाड़ने की तैयारी, ला रही ये गाड़ियां

Tata का तगड़ा प्लान, अब मारुति का खेल बिगाड़ने की तैयारी, ला रही ये गाड़ियां

टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में मारुति को टक्कर देने के लिए तगड़ी तैयारी कर ली है. टाटा कई नई पीढ़ी के मॉडल, फेसलिफ्ट और स्पेशल एडिशन के साथ सात नए गाड़ियों की वापसी की तैयारी कर रही है.

टाटा के आने वाले मॉडलों में पेट्रोल और डीजल ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड गाड़ियां भी शामिल हैं.

मजेदात बात ये है कि ये सभी गाड़ियां 10 लाख रुपये से 20 लाख रुपये की रेंज में आएंगी. सबसे ज्यादा कॉम्पटेटिव सब-4 मीटर SUV सेगमेंट की बात करें तो टाटा पंच फेसलिफ्ट, बिल्कुल नई टाटा स्कारलेट और अगली पीढ़ी की टाटा नेक्सन समेत 3 नए मॉडल लॉन्च करेगी, जो सेगमेंट में मारुति फ्रॉन्क्स और ब्रेजा को टक्कर देंगी. मारुति की दोनों SUV टॉप 5 सेलिंग मॉडलों में से एक हैं.

टाटा पंच फेसलिफ्ट

2025 की नई टाटा पंच का डिजाइन काफी हद तक पंच EV की तरह होगा. इसमें पतले हेडलैम्प, नए बंपर, नया LED DRL पैटर्न और नए अलॉय व्हील्स मिलेंगे. इस सब-कॉम्पैक्ट SUV में बड़ा 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अल्ट्रोज जैसा दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा टच कंट्रोल पैनल भी दिया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही 86bhp वाला 1.2L पेट्रोल इंजन और 73.4bhp वाला CNG इंजन ऑप्शन मिलेगा.

टाटा स्कारलेट

कोडनेम स्कारलेट वाली नई टाटा कॉम्पैक्ट SUV का लुक बॉक्सी होगा और इसका डिजाइन सिएरा की तरह होगा. यह मोनोकोक प्लेटफॉर्म पर बनी होगी. यह पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन में आ सकती है. हालांकि इसके आधिकारिक इंजन डिटेल्स अब तक सामने नहीं आए हैं, लेकिन उम्मीद है कि इसमें नेक्सॉन का 120bhp वाला 1.2L टर्बो पेट्रोल, कर्व का 125bhp वाला 1.2L TGDi पेट्रोल या फिर एक नया 1.5L पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लाया जा सकता है.

नई-जनरेशन टाटा नेक्सॉन

टाटा अपनी फेमस गाड़ी टाटा नेक्सॉन का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल भी लाएगी. हालांकि इसे 2027 में लॉन्च किया जा सकता है. यह मौजूदा X1 आर्किटेक्चर के बदले गए वर्जन पर तैयार की जाएगी. नए मॉडल में बड़े डिजाइन बदलाव और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है. 2027 की नेक्सॉन में पेट्रोल और CNG इंजन तो रहेंगे, लेकिन BS7 उत्सर्जन नियमों के चलते डीजल इंजन को बंद किया जा सकता है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *