कांग्रेस मे नये जिलाध्यक्ष के प्रबल दावेदार : ताराचंद पटेल

सारंगढ़ बिलाईगढ़ : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर प्रदेश मे नये और साफ चेहरों की खोज जारी है जिसमे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से सर्वलोकप्रिय जनसेवक ताराचंद पटेल का नाम कार्यकर्ताओं के जुबान पर सर्वोपरी देखी जा सकती है।
दरअसल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा पूरे देश प्रदेश में संगठन सृजन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी नए जिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
लगातार दो विधानसभा जीत के प्रमुख सूत्रधार हैँ ताराचंद पटेल –
सारंगढ़ विधान सभा के इतिहास मे लगातार दो जीत दिलाने मे प्रमुख भूमिका निभाने वालों मे एक नाम ताराचंद पटेल का आता है जिनके संगठन क्षमता और कार्यकताओं के मध्य जबरजस्त बॉन्डिंग से वर्तमान विधायक उत्तरी जांगड़े ने जीत दर्ज कर इतिहास मे नाम दर्ज कराया है जिसमे ताराचंद पटेल का नाम बरमकेला अंचल मे सर्वप्रथम आता है।
बरमकेला अंचल वासियों की मांग –
कांग्रेस की प्रत्येक जीत मे बरमकेला अंचल का योगदान बराबर रहता है लेकिन इस अंचल के जनप्रतनिधियों को शीर्ष नेतृत्व संभालने का मौका एक बार भी नहीं मिला, जिससे कार्यकर्ताओं को इस बार पूरी उम्मीद है की वर्तमान जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी बरमकेला अंचल को मिलेगी!जिसके प्रमुख नेता ताराचंद पटेल हैँ।
जातिगत समीकरण मे फिट –
सारंगढ़ बरमकेला मे चुनावी जीत हेतु जातिगत समीकरण किसी से छिपी नहीं है अनुसूचित जाति हेतु आरक्षित विधानसभा मे अघरिया जाति का प्रमुख योगदान रहता है, जिनकी तादाद सारंगढ़ एवं बरमकेला अंचल मे है, पटेल समाज की बहुतायत संख्या और टाराचंद का समाज मे मौजूदगी और पकड़ सर्वविदित है। इसी समीकरण को ध्यान मे रखते हुए भाजपा ने अपना वर्तमान जिलाध्यक्ष पटेल समाज से बनाया है जिसके तोड़ हेतु ताराचंद पटेल फिट बैठते हैँ।क्योंकि श्री पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय अघरिया समाज 2015 से 2019 तक पद मे रहे और अध्यक्ष अलिख भारतीय अघरिया समाज 2019 से 2024 तक सेवा देने के पश्चात वर्तमान मे केन्द्रीय प्रतिनिधि अखिल भारतीय अघरिया समाज 2024 से जारी है।
संगठनात्मक और चुनावी पृष्ठभूमि –
ताराचंद पटेल जमीन से जुड़े और संगठन के प्रति समर्पित नेताओं मे जाने जाते हैँ।कांग्रेस में वर्ष 2003-04 से पार्टी से जुड़े पटेल को पहला पद ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री (प्रभारी) का जिसमे उन्होंने अपनी योग्यता साबित की जिसका कार्यकाल 2010 से 2017 तक था।
संगठन क्षमता एवं कार्यकर्ताओं के बीच पकड़ देखते हुए उन्हें ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, का दायित्व -2017-18 से दी गयी जिसे वे अब तक बेदाग़ रूप से निभाते आ रहे हैँ।अर्थात ताराचंद पटेल के पास 15 वर्षो से अधिक का अनुभव और कार्यकर्ताओं की फ़ौज है।
भाजपा सरकार रहते मनवाया लोहा –
ताराचंद पटेल के नेतृत्व में भाजपा सरकार रहते हुए जनपद पंचायत में अध्यक्ष एवं नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर कांग्रेस को जीत दिलवाया है साथ ही ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रहते सारंगढ़ में दो बार विधायक को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते अंचल मे बढ़त दिलाया है ।
वर्तमान 2025 के चुनाव मे बरमकेला अंचल मे सर्वाधिक मतो से विजयी जनपद सदस्यों मे सर्वाधिक बोंटों से जीत हासिल करने वाले ताराचंद पटेल ही हैँ जिन्होंने 1636 वोटों से जीत हासिल की है, ऐसे मे सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे कांग्रेस अध्यक्ष के प्रभल दावेदार ताराचंद पटेल ही हैँ।
अब देखना दिलचस्प होगा की कांग्रेस अलाकामान की सोच और मंशा क्या रहती है!