छावा पर ग्रहण लगाने के लिए सैयारा ने कसी कमर, 11वें दिन अचानक बदला पूरा गेम

छावा पर ग्रहण लगाने के लिए सैयारा ने कसी कमर, 11वें दिन अचानक बदला पूरा गेम

नई दिल्ली : सैयारा की कहानी इंडिया के साथ-साथ विदेशी ऑडियंस का भी दिल छू रही है। 18 जुलाई को विश्वभर में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धाक जमाई है कि अन्य मेकर्स इस इंतजार में बैठे हैं कि कब इसकी आंधी शांत हो और वह थिएटर में अपनी फिल्मों को रिलीज करें।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 256 करोड़ के आसपास का कलेक्शन कर चुकी मूवी अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म वर्ल्डवाइड दोगुनी रफ्तार से कमाई कर रही है। हाउसफुल 5 से लेकर रेड 2 और सितारे जमीन पर, स्काई फोर्स सहित सभी फिल्मों को कमाई के मामले में रोमांटिक ड्रामा फिल्म पहले ही पीछे छोड़ चुकी है और अब इसकी नजर ‘छावा’ पर है। 11वें दिन विदेशों में धुआंधार कमाई करके अब ‘सैयारा’ ने छावा के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। मूवी की वर्ल्डवाइड सोमवार को कितनी कमाई हुई, नीचे डिटेल्स में देखें आंकड़े:

सैयारा ने दुनियाभर में बजा दिया सफलता का डंकासैयारा की विदेशों में शुरुआत 28 करोड़ के साथ हुई थी, जिससे ये तो साफ हो गया था डेब्यू स्टार अहान पड्डा सुपरस्टार अजय देवगन-आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्म को टक्कर दे देंगे, लेकिन वह इन फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर आगे निकलकर विक्की कौशल की छावा पर भी निशाना साध लेंगे, ये थोड़ा मुश्किल लग रहा था। हालांकि, अब वर्ल्डवाइड जिस तरह से दौड़ रही है, उससे ये मुमकिन होता दिख रहा है।

रविवार तक सैयारा के खाते में टोटल 327 करोड़ रुपए आए थे। अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार को सिंगल डे में फिल्म ने 70 करोड़ से ज्यादा विदेशों में कमाई की है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 404 करोड़ पहुंच चुका है।

11वें दिन छावा की कितनी हुई विदेशों में कमाई
सैयारा ने जहां 11वें दिन विदेशों में टोटल 70 करोड़ से ज्यादा कमाए हैं, तो वहीं छावा ने इतने ही दिनों में 70 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया था। अगर छावा की वर्ल्डवाइड 11 दिनों की कमाई की बात करें तो ऐतिहासिक फिल्म ने दूसरे हफ्ते के खत्म होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर 438 करोड़ करोड़ का कलेक्शन किया था, जोकि सैयारा से थोड़ा ही ज्यादा है।

400 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद अब छावा का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए मूवी को अभी भी 346 करोड़ अभी और चाहिए। ओवरसीज मार्केट में सैयारा की कमाई  76.63 करोड़ तक हुई है। 45 करोड़ के बजट वाली ये मूवी 457% प्रॉफिट कमा चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *