नवरात्रि पर्व के दौरान यातायात पार्किंग व्यवस्था में सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिक सहित कुल 79 व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

नवरात्रि पर्व के दौरान यातायात पार्किंग व्यवस्था में सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिक सहित कुल 79 व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जांजगीर चांपा : नवरात्रि पर्व के दौरान यातायात पार्किंग व्यवस्था में सहयोग करने वाले गणमान्य नागरिक सहित कुल 79 व्यक्तियों को पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

ज्ञात हो कि बीते कुंवार नवरात्रि पर्व के दौरान नैला अग्रसेन भवन के सामने में मां दुर्गा जी की प्रतिमा/पंडाल दर्शन के लिए काफी संख्या में दर्शनार्थी आते थे, जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अलग अलग जगहों पर यातायात पार्किंग व्यवस्था की गई थी जिसमें किसी प्रकार से यातायात व्यवस्था बाधित न हो कहकर गणमान्य नागरिक एवं युवाओं के द्वारा नवरात्रि पर्व दौरान यातायात व्यवस्था में पुलिस का सहयोग किया, जिससे सुरक्षा और सुगमता बनी रही।

नैला नवरात्रि पर्व में यातायात व्यवस्था में सहयोग करने वाले

* अनिल शर्मा जांजगीर
* अनुराग (टिंकू) शुक्ला)
* अभिषेक (अवि सिंह)
* राकेश बैसवार
* विवेक सिंह
* मुकेश राठौर
* दुष्यंत यादव
* धीरज पाठक
* पप्पू शिवा
* भोला राठौर
* आर्यन सिंह
* निखिल तंबोली
* अभय सिंह
* विजय थवाईत
* भूपेंद्र सिंह (छोटा)
सभी निवासी जांजगीर

इसके अलावा 52 नव युवक जो अग्निविर, पुलिस भर्ती के लिए पुलिस लाइन खोखरा भांठा जांजगीर मैदान में तैयारी करते है जिस युवकों के द्वारा भी नवरात्रि पर्व के अवसर पर यातायात व्यवस्था में सहयोग किए उनको भी एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

नवरात्रि पर्व के अवसर पर सुकली नेशनल हाईवे रोड व्यवस्था में सहयोग करने वाले

ग्राम सुकली एवं पचेड़ा के ग्रामीण युवा

* आकाश कुमार बरेठ
* वैभव श्री चंदेल
* अभिषेक सिंह
* जितेंद्र राठौर
* आर्यन
* प्रशांत सिंह
* निहाल सिंह
* राकेश सिंह
* सूर्यासू तिवारी
* भोलू सिंह
* अमितेश यादव


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *