ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन : कलेक्टर ने खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवम कीट वितरण कर दी शुभकामनाएं
गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खेल एवं युवा कल्याण विभाग 21 मई से 2 जून और 15 जून से 22 जून 2024 तक जिले में नौ स्थानों पर अलग अलग खेलों का प्रशिक्षण शिविरो का आयोजन प्रातः 6. 30 से 8. 30 बजे तक और संध्या 5.30 बजे से 7. 30 बजे तक किया गया। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने आज समापन अवसर पर खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र एवम कीट वितरण किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।मरवाही, अण्डी, निमधा, पेंड्रा और गुरुकुल गौरेला में अयोजित शिविरों में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल एवं तैराकी का प्रशिक्षण ज्ञानेंद्र जायसवाल, कपिल करेलिया, श्रीमती देवांगन, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती डायमंड, श्रीमती चमेली तथा तैराकी संघ से दिनेश दाऊ एवं सोमेश्वर धुर्वे और कबड्डी संघ के कौशल रवि एवं मुकेश के द्वारा दिया गया। शिविरों में जिले के 246 महिला एवं पुरुष प्रशिणर्थियों ने भाग लिया। समापन अवसर पर प्रतिवेदन श्रीमती सीमा डेविड जिला खेल अधिकारी ने पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह दाऊ एवं आभार प्रकट कौशल कुमार ने की।