ऑनलाइन गेम में हारा पैसा, घरवालों के डर से छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

ऑनलाइन गेम में हारा पैसा, घरवालों के डर से छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जशपुर :  आज के समय में युवा ऑनलाइन गेमिंग की लत में फंसे हुए हैं. इसके चलते युवा अपनी जान गवां रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से सामने आया है. फ्री फायर गेम (Free Fire) की लत के चलते छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि गेम में पैसे हारने पर डांट पड़ने के डर से लड़के ने घर में ही आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.

यह मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के कलिया बनखेता गांव का है. यहां एक 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, छात्र मोबाइल फाेन में फ्री फायर गेम खेलता था और पैसे लगाकर गेम खेला करता था. वहीं छात्र गेम में पैसा हार गया और घर वालों की डर से वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. बताया जा रहा है कि छात्र पूर्व में भी अपने रिश्तेदारों से पैसा लेकर हार चुका था. बार-बार हारने के कारण उसने अपने परिवार वालों के डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक छात्र का नाम सुमित लकड़ा उम्र 18 वर्ष है. फिलहाल, नारायणपुर पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *