मोबाइल नहीं दिलाने पर छात्र ने किया सुसाइड
बालोद : छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में मोबाइल नहीं दिलाने पर 12वीं के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र ने परिवार वालों से तुरंत नया मोबाइल दिलाने की मांग की थी। देरी होने पर छात्र ने जहर पी लिया। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद का है।
जानकारी के मुताबिक, छात्र का नाम भुवनेश्वर कुमार कोसरे है जो 12वीं कक्षा का छात्र था। बड़े भाई ऋषि कुमार कोसरे ने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर कुमार कोसरे उसका छोटा भाई था, जो आत्मानंद स्कूल बालोद में पढ़ता था।
ऋषि ने आगे बताया कि, बुधवार की रात लगभग 10 बजे भुवनेश्वर मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा। पिता ने कहा कि दो-चार दिन बाद खरीद देंगे। भुवनेश्वर ने अपने बड़े पिताजी को फोन कर कहा कि मोबाइल नहीं खरीद रहे हैं, मैं भाग जाऊंगा, मर जाऊंगा, परिवार वालों को डबल खर्चे में डाल दूंगा।
अगले दिन सुबह 9 बजे स्कूल ड्रेस पहनकर वह साइकिल से स्कूल जाने के लिए निकला। गांव के नहर पुलिया के पास बैठा था, उसी समय उसके दोस्त वहां आ गए। भुवनेश्वर ने दोस्तों से कहा कि, पिताजी को फोन लगाओ और बता दो कि मैं जहर पी लिया हूं।
डॉक्टरों धमतरी अस्पताल रेफर किया
अचानक ये बात सुनकर उसके दोस्त भी हैरान रह गए उन्होंने तुरंत फोन कर उसके परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद भुवनेश्वर को बालोद के जिला अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने वहां से धमतरी डीसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह 5:30 बजे छात्र की मौत हो गई।