WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1753985332', '2a03:2880:f802:16::')

सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम - Somanshu News

सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज का एलान, इस प्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम

नई दिल्ली :  3 साल के लंबे इंतजार के बाद इस साल आमिर खान ने फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए हिंदी सिनेमा में वापसी की। उनकी ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। ओटीटी के बढ़ते क्रेज के बीच आमिर ने पहले इसे ऑनलाइन रिलीज न करने को लेकर घोषणा की थी।

लेकिन अब आमिर खान ने सितारे जमीन पर की ओटीटी  रिलीज का एलान किया है। लेकिन इसमें एक ट्विस्ट है, आइए जानते हैं कि आप इस मूवी को ऑनलाइन कब और कहां देख सकते हैं।

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी सितारे जमीन पर

लंबे समय से सितारे जमीन पर की ओटीटी रिलीज को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिल्म की रिलीज से पहले ही आमिर खान ने ये साफ कर दिया था कि किसी भी पॉपुलर डिजिटल प्लेटफॉर्म के साथ फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग की डील नहीं की गई है और न ही भविष्य ये ओटीटी पर देखने को मिलेगी। लेकिन अब आमिर खान ने आज एलान किया कि उनकी सुपरहिट थिएट्रिकल फिल्म सितारे जमीन की ऑनलाइन रिलीज का एलान किया है।

अभिनेता के मुताबिक 1 अगस्त 2025 से यूट्यूब (Youtube) पर उनके ऑफिशियल चैनल आमिर खान टाकीज (Aamir Khan Talkis) पर सितारे जमीन पर पूरी दुनिया में रिलीज की जाएगी। यह एक साहसी और नया कदम है, जिसमें 2025 की सबसे कामयाब फिल्मों में से एक को सीधे लोगों के घरों तक पहुंचाया जाएगा।

इसके अलावा सितारे जमीन पर सिर्फ यूट्यूब पर ही देखने को मिलेगी और किसी भी दूसरे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं की जाएगी। रत में यह फिल्म ₹100 में मिलेगी, जबकि अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इंडोनेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर और स्पेन समेत 38 देशों में यह लोकल प्राइसिंग के साथ उपलब्ध होगी।

नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजन प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार जैसे बड़े-बड़े डिजिटल प्लेटफॉर्म को छोड़कर आमिर खान ने अपनी फिल्म को सीधा यूट्यूब पर रिलीज करने का एक नया ट्रेंड शुरू किया है। उनके इस कदम का सीधा मतलब ये है कि हर कोई उनकी इस शानदार फिल्म का आनंद ले सके। इस दिल को छू लेने वाली फैमिली ड्रामा में आमिर खान, जेनेलिया देशमुख के साथ-साथ 10 इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटी वाले कलाकार भी शामिल हैं।

बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही फिल्मसितारे जमीन पर की सफलता से आमिर खान के करियर के तार जुड़े थे, जिसमें अब अभिनेता को पूरी तरह से कामयाबी मिली है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी का नेट कलेक्शन 160 करोड़ के आस-पास रहा, जबकि वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा 225 करोड़ से अधिक रहा था। इतना ही नहीं 90 करोड़ के बजट में बनने वाली सितारे जमीन पर ने मोटा मुनाफा भी कमाया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *