WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1739766526', '18.97.9.169')

अयोध्या राम मंदिर परिसर में SSF जवान को लगी गोली, मौत - Somanshu News

अयोध्या राम मंदिर परिसर में SSF जवान को लगी गोली, मौत

अयोध्या राम मंदिर परिसर में SSF जवान को लगी गोली, मौत

अयोध्या : राम जन्मभूमि परिसर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं. जहाँ ड्यूटी में तैनात स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) के एक जवान की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। इस घटना से मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया। मृतक जवान का नाम शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) था और वह अंबेडकरनगर जिले के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह 5:25 बजे के आसपास, राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। साथी सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर देखा कि शत्रुघ्न को गोली लगी हुई है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी गंभीर हालत के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर में ही उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही आईजी और एसएसपी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आत्महत्या या दुर्घटना का संदेह है। हालांकि, मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *