श्री महाकालेश्वर मंदिर विवाद: अब प्रसाद के पैकेट पर नही होगा ॐ और शिखर का चिन्ह, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

श्री महाकालेश्वर मंदिर विवाद: अब प्रसाद के पैकेट पर नही होगा ॐ और शिखर का चिन्ह, जानें क्यों लिया गया ये बड़ा फैसला

उज्जैन : एमपी के उज्जैन जिले के महाकाल का मंदिर इन दिनों सुर्ख़ियों में है, बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसादी के पैकेट पर छपे ॐ और मंदिर शिखर को लेकर विवाद चल रहा था, वही आज रविवार को इस संबंध में मंदिर प्रबंधन समिति ने बड़ा फैसला लिया है, लड्डू प्रसाद के पैकेट की डिजाइन को संशोधन के बाद नए पैकेट तैयार कराने का निर्णय लिया है।

बता दें कि हाईकोर्ट (इंदौर बेंच) ने इसी साल 24 अप्रैल को अपने आदेश में महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को तीन माह में शिखर फोटो और ऊँ हटाने के आदेश दिए थे। जिस पर मंदिर समिति ने कोर्ट से समय की मांग की थी और निवेदन करते हुए कहा था, ‘पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म होने पर बदलाव किया जाएगा।

दरअसल 19 अप्रैल 2024 को महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी गुरु श्रीमहंत योगानंद, ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पंडित शरद कुमार मिश्र, गुरु श्री स्वामी राधाकान्ताचार्य जी महाराज श्री दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी के पैकेट पर महाकाल मंदिर, ओंकारेश्वर और ऊँ छापने को गलत बताया गया। इसे हटवाने की मांग की थी। जिसको लेकर आज यह फैसला लिया गया है।

बैठक में मंदिर में सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था को लेकर आला अलग विंग बनाए जाने सहित समिति द्वारा संचालित गौशाला को बामोरा में स्थित समिति की जमीन पर बनाए जाने का निर्णय लिया गया बैठक में मन्दिर प्रशासक गणेश धाकड़, मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यगण महानिर्वाणी अखाड़े के गादीपति महंत विनीत गिरी महाराज,महापौर मुकेश टटवाल ,पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा जी, ए.डी.एम अनुकूल जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप सोनी,राजेन्द्र शर्मा गुरु जी व मन्दिर अधिकारी गण मूलचंद्र जूनवाल, आर. के. तिवारी आदि उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *