SBI ने 1040 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें सैलरी समेत पूरी डिटेल्स

SBI ने 1040 पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें सैलरी समेत पूरी डिटेल्स

 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें युवाओं के लिए बड़ी काम की खबर है, एसबीआई ने 1040 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। ये भर्ती स्पेशल कैडर ऑफिसर पोस्ट के लिए है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  sbi.co.in. पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन आज 19 अप्रैल से शुरू हो गई है, जो 8 अगस्त तक चलेगी।

वैकेंसी डिटेल

  • सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड): 2 पद
  • सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट): 2 पद
  • प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी)- 1 पद
  • प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस)- 2 पद
  • रिलेशनशिप मैनेजर- 273 पद
  • वीपी वेल्थ- 643 पद
  • रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड- 32 पद
  • रिजनल हेड- 6 पद
  • इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट- 30 पद
  • इंवेस्टमेंट ऑफिसर- 39 पद

SBI Recruitment 2024 : एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

  • सेंट्रल रिसर्च टीम (प्रोडक्ट लीड) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान या फिर CA/CFA से MBA/PGDM/PGDBM डिग्री 
  • सेंट्रल रिसर्च टीम (सपोर्ट) पद के लिए सरकारी यूनिवर्सिटी या फिर संस्थान से ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉमर्स/फाइनेंस/इकोनॉमिक्स.मैनेजमेंट/मैथमेटिक्स/स्टैटिक्स
  • प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (टेक्नोलॉजी) पद के लिए MBA/MMS/PGDM/ME/M.Tech./BE/B.Tech./PGDBM की डिग्री
  • प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजर (बिजनेस) पद के लिए MBA/PGDM/PGDBM डिग्री
  • रिलेशनशिप मैनेजर, वीपी वेल्थ, रिलेशनशिप मैनेजर- टीम लीड, रिजनल हेड पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री
  • इंवेस्टमेंट स्पेश्लिस्ट, इंवेस्टमेंट ऑफिसर पदों के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान/यूनिवर्सिटी से MBA/PGDM/PGDBM की डिग्री।

SBI Recruitment 2024 :  सेलेक्शन प्रोसेस

चयन शॉर्टलिस्टिंग और साक्षात्कार-सह-सीटीसी वार्ता के आधार पर होगा। साक्षात्कार 100 अंकों का होगा। साक्षात्कार में अर्हता प्राप्त करने के लिए अंक बैंक द्वारा तय किए जाएंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *