संतोष पटेल ने बुजुर्ग महिला से ठगे 72 लाख रुपए, फेमस DSP को गिरफ्तार करने आई छत्तीसगढ़ पुलिस, फिर जो हुआ
भोपाल: यू ट्यूब पर 35 लाख सब्सक्राइबर्स, इंस्टाग्राम में 36 लाख फॉलोअर्स, फेसबुक पर 22 लाख फॉलोअर्स और ट्विटर पर करीब 35 हजार फॉलोअर्स वाले मध्यप्रदेश पुलिस के डीएसपी संतोष पटेल ने एक महिला से 72 लाख रुपये ठग लिये।
यह खबर पढ़कर आपको हैरानी हो रही होगी, यह हैरानी हमें भी हुई। जब पुलिस मामले की गहराई तक पहुंची तो पता चला यह डीएसपी संतोष पटेल ओरिजनल वाले नहीं, बल्कि उनकी फोटो इस्तेमाल करके किया गया फ्रॉड था, जो उन्हीं के नाम से किया गया था।
जेसीबी ऑपरेटर ने कर दिया कांड
पुलिस जब तह तक गई तो पता चला कि सीधी जिले के एक जेसीबी आपरेटर ने अपने वाट्सएप पर डीएसपी की फोटो लगाई और ठगी कर ली। दरअसल, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कुसमी थाने की पुलिस मध्यप्रदेश में पदस्थ एक डीएसपी बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट संतोष पटेल को खोज रही थी। इन पर छत्तीसगढ़ की आदिवासी महिला से नौकरी के नाम पर 72 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप था। छत्तीसगढ़ पुलिस जब डीएसपी के पास पहुंची तो डीएसपी संतोष पटेल ने केस की फाइल देखी।
महिला से वीडियो कॉल पर की बात
उन्होंने ठगी की शिकार आदिवासी महिला से वीडियो कॉल पर बात की। तब महिला ने यह बार-बार दोहराया कि तुमने ही मुझसे 72 लाख रुपए लिए हैं। बाद में जब जांच आगे बढ़ी तो चला कि यह कांड एमपी के सीधी जिले के चुरहट थाना क्षेत्र के पड़खुरी पचोखर के रहने वाले 29 साल के संतोष पटेल जेसीबी ऑपरेटर का है। वह 2016 में एक रोड निर्माण के काम में पेटी कॉन्ट्रेक्टर की जेसीबी का ऑपरेटर था। वहां पर कंजिया गांव की रहने वाली ललकी बाई बकरी चराने आती थी। संतोष पटेल ने एक दिन ललकी बाई से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ दिन बाद संतोष ने ललकी बाई को फोन करके कहा कि मैं एमपी पुलिस में डीएसपी बन गया हूं। मैं तुम्हारे दोनों बेटों की पुलिस में नौकरी लगवा दूंगा। मेरी भी पैसे देकर नौकरी लगी है, तुम पैसे दोगी तो तुम्हारे बच्चों को भी पुलिस में भर्ती करवा दूंगा।
अब तक 72 लाख रुपए ठगे
उसके बाद जेसीबी ऑपरेटर संतोष पटेल ने आदिवासी महिला ललकी बाई से साल 2018 से लेकर 2025 तक फोन पे के जरिए करीब 72 लाख रुपए ठगे हैं। महिला ने अपने रिश्तेदारों से उधार लेकर, और जमीन बेचकर बेटों की नौकरी लगने के लालच में पैसे दिए। इसके बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने सीधी के जेसीबी ऑपरेटर संतोष पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद असली डीएसपी संतोष पटेल ने राहत की सांस ली है।
