गोस्वामी समाज के सामुदायिक भवन भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए संदीप साहू
कसडोल विधानसभा क्षेत्र के बलौदाबाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम नयापारा (डमरू) में गुरुवार को गोस्वामी समाज द्वारा सामुदायिक भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम एवं भगवान दत्तात्रेय प्रकटोत्सव समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमे कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा अर्चना करने पश्चात किया गया वहीं गांव पहुंचते ही ग्राम वासियों ने विधायक संदीप को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किए इस दौरान विधायक संदीप साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत ही सौभाग्य की बात है कि आप सभी के सहयोग से भगवान दत्तात्रेय प्रकटोत्सव समारोह में मुझे आने के अवसर मिला भगवान दत्तात्रेय ब्रह्मा-विष्णु-महेश के अवतार माने जाते हैं भगवान शंकर का साक्षात रूप महाराज दत्तात्रेय में मिलता है और तीनो ईश्वरीय शक्तियों से समाहित महाराज दत्तात्रेय की आराधना बहुत ही सफल और जल्दी से फल देने वाली है उपस्थित लोगो को भगवान दत्तात्रेय प्रकटोत्सव की बधाई दी और समाज द्वारा आयोजित भवन का भूमि पूजन किया और कहा कि यह भवन बन जाने से समाज के लोगों को बैठक एवं आदि विभिन्न कार्य करने हेतु सहयोग प्रदान होगा भूमि पूजन कार्यक्रम पश्चात गांव के स्कूली छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया इस अवसर पर योगेश वर्मा, सरपंच श्रीमती रेखा जायसवाल,प्रतिनिधि राजेन्द्र जायसवाल, रोहित साहू, सुनील कुर्रे, श्यामू विश्वकर्मा, धनकुमार अवधेलिया, अंकित साहू, प्रतापपूरी गोस्वामी, शेरखान (रज्जू) , पिंटू वर्मा सहित कांग्रेसकार्यकर्तागण व समाज के लोग उपस्थित रहें।