PM आवास के रहवासियों ने घेरा रायपुर निगम

PM आवास के रहवासियों ने घेरा रायपुर निगम

रायपुर : रायपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में रह रहे लोगों ने बुधवार को रायपुर नगर निगम का घेराव किया। इस घेराव में दलदल सिवनी, कचना और लाभांडी के आवासीय परिसरों में रह रहे लोगों ने महापौर और निगम आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन कर रहे रहवासियों ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में खराब पानी, बिजली, सड़क और साफ-सफाई की समस्या है। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन और रायपुर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन देकर कहा कि, अगर 10 दिनों के अंदर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।

सड़क से लेकर निगम तक प्रदर्शन

EWS परिवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम महानंद ने बताया कि, कचना, दलदल सिवनी और ईरानी डेरा में प्रधानमंत्री आवास में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। नगर निगम के अधिकारी और मेयर हमारी समस्या को ध्यान नहीं दे रहे हैं। हम निगम का घेराव करने जा रहे थे, तो हमें बीच रास्ते में सुभाष स्टेडियम के पास रोक दिया गया।

हमने एसडीएम को ज्ञापन दिया है कि जल्द से जल्द हमारी मांगों को पूरा किया जाए। अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तो हम सड़क से लेकर नगर निगम कार्यालय तक की लड़ाई लड़ेंगे।

भाजपा पार्षद भी रही शामिल

इस घेराव में रहवासी के साथ दलदल सिवनी क्षेत्र की पार्षद सुशील धीवर भी प्रदर्शन में शामिल रही। धीवर ने कहा कि, उनके वार्ड में लंबे समय से पानी की समस्या हो रही है। दो टंकियां तो बनाई गई हैं, लेकिन उसमें पानी कम दिया जा रहा है। अधिकारियों के इसकी शिकायत भी की गई है।

मेरे वार्ड में लोगों को पानी देने के लिए 50 टैंकर चलाकर पानी की सप्लाई की है। लेकिन अब भी पानी की समस्या दूर नहीं हो रही है। अगर नगर निगम जल्द से जल्द इस पर ध्यान नहीं देगा, तो आए दिन इस तरह के प्रदर्शन जारी रहेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *