राजनांदगांव को विकास की बड़ी सौगात: डॉ. रमन के प्रयासों से 63.65 करोड़ रुपयों की योजनाओं से बदलेगा शहर का स्वरूप

राजनांदगांव को विकास की बड़ी सौगात: डॉ. रमन के प्रयासों से 63.65 करोड़ रुपयों की योजनाओं से बदलेगा शहर का स्वरूप

राजनांदगांव :  छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष व राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह के अथक प्रयासों से राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के नगर क्षेत्रों के समग्र विकास हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं मुख्यमंत्री नगरोदय योजना के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे क्षेत्र की अधोसंरचना सुदृढ़ होगी और नागरिकों को बेहतर शहरी सुविधाएं प्राप्त होंगी।

यह जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने विधायक डॉ. रमन सिंह को पत्र के माध्यम से दी है। स्वीकृत योजनाओं में मुख्य रूप से राजनांदगांव नगर पालिका परिषद, नगरीय क्षेत्रांतर्गत में शामिल है।

इन विकास कार्यों की राजनंदगांव में मिली स्वीकृति
इन कार्यों में 19 करोड़ 96 लाख से अधिक की लागत से स्टेट स्कूल परिसर में 2000 सीटर ऑडिटोरियम निर्माण, 14 करोड़ 69 लाख की लागत से गंज चौक से कन्हापुरी तक सड़क चौड़ीकरण, 11 करोड़ 42 लाख की लागत से सेंट्रल लाइब्रेरी और रीडिंग जोन परिसर (500 सीटर) निर्माण, 6 करोड़ 58 लाख की लागत से मोहरा फिल्टर प्लांट से गंज चौक और नंदई चौक से इंदिरा टंकी तक 600 एमएम राईजिंग मेन पाइप लाइन विस्तार कार्य, 5 करोड़ की लागत से ट्रांसपोर्ट नगर में नाली, रोड, लाइट एवं पानी की व्यवस्था, 2 करोड़ की लागत से पेंड्री मुक्तिधाम से अस्पताल तक सड़क, 3 करोड़ 50 लाख की लागत से नारकन्धर नाला से जिला अस्पताल तक नाला निर्माण, 50 लाख की लागत से ऑडिटोरियम की मरम्मत कार्य शामिल है। इस प्रकार कुल 63 करोड़ 65 लाख से अधिक के विकास कार्यों को राजनंदगांव में स्वीकृति मिली है।

पानी और सड़क जैसी अनेकों आवश्यकताओं की होगी पूर्ति
डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के प्रति विशेष धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, यह विकास कार्य क्षेत्र की जनता को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक ठोस कदम है। इससे न केवल नागरिकों का जीवन स्तर बेहतर होगा, बल्कि शहरी क्षेत्रों में बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत आवश्यकताओं की भी पूर्ति होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *