रायपुर दक्षिण उपचुनाव; प्रत्याशी खर्च कर सकेंगे 40 लाख, आचार सहिंता लागू
रायपुर : छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। उपचुनाव की घोषणा के साथ ही रायपुर दक्षिण विधानसभा में आचार संहिता भी लागू हो गई है। कैंडिडेट्स के चुनाव प्रचार खर्च को लेकर भी सीमा तय की गई है। हर प्रत्याशी 40 लाख खर्च कर सकेंगे।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों के सुरक्षा की जिम्मेदारी में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकियां बनाई जाएंगी। इसके अलावा मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के अलावा भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे।
दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की जानकारी एक नजर में
कुल मतदाता- 270396
महिला मतदाता- 133713
पुरूष मतदाता- 137171
तृतीय लिंग- 52
सेवा मतदाता- 59
दिव्यांग मतदाता- 1188
18-19 साल वाले मतदाता- 5014
85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता- 1711
100 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता- 56
19 मजिस्ट्रेट तैनात, करेंगे जांच
उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा ना सके और चुनाव प्रभावित ना कर सके, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 19 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। दक्षिण विधानसभा इलाके में 4 नाका लगाए जाएंगे। यहां से गुजरने वाले लोगों की जांच की जाएगी।
दूसरे राज्यों से आए चुनाव प्रभारियों के लिए भी गाइड लाइन निर्वाचन आयोग ने जारी की है। नियमों के उल्लंघन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात निर्वाचन आयुक्त ने बोला है।