रायपुर न्यूड पार्टी का इस जिले से जुड़ा कनेक्शन, सामने आया चौंकाने वाला राज, आरोपी में जिला अस्पताल के कर्मचारी भी शामिल

रायगढ़: रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने के मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को हिरासत में लिया है। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर न्यूड पार्टी के पोस्टर वायरल हुए जिनमें न्यूड कपल्स को पार्टी में आमंत्रित किया गया था।-
सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़ते ही कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस विवाद के बीच पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आयोजन से जुड़े लोगों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में सूरजपुर जिला अस्पताल के तत्कालीन लिपिक जेम्स बेग का नाम भी सामने आया है। पूर्व में जेम्स बेग जिसे गोल्डन मैन के नाम से जाना जाता है उसके अलावा 5 लोगों पर पहले से ही एक अन्य मामले में अपराध दर्ज हैं। उन पर सूरजपुर जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के नाम पर एक फर्म को गलत तरीके से लगभग 83 लाख 20 हजार रुपये का भुगतान करने का आरोप है।इस मामले में उनके खिलाफ सूरजपुर कोतवाली में अपराध दर्ज है।
पुलिस के अनुसार न्यायालय से अग्रिम जमानत पर होने के बाद उसे पूछताछ के लिए कई बार नोटिस भेजा गया लेकिन वह हाजिर नहीं हो रहा। पुलिस ने रायपुर स्थित जेम्स बेग के क्लब में भी नोटिस चस्पा किया था परंतु जेम्स बेग ने अब तक कोई सहयोग नहीं किया। पुलिस ने न्यायालय को इस बारे में जानकारी दे दी है और आगे की जांच जारी है।