रायपुर नगर निगम एमआईसी की बैठक संपन्न, पार्षद ने अर्धनग्‍न होकर दिया धरना

रायपुर नगर निगम एमआईसी की बैठक संपन्न, पार्षद ने अर्धनग्‍न होकर दिया धरना

रायपुर : छत्‍तीसगढ़ के रायपुर नगर निगम की एमआईसी की बैठक आयोजित की गई । इस बैठक के दौरान एक पार्षद ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्षद ने महापौर पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्षद ने अर्धनग्‍न होकर धरना दिया है।

बता दें कि अर्धनग्‍न धरने पर बैठे वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद अनवर हुसैन के वार्ड में पानी की समस्‍या हो रही है। वार्ड में गर्मी के समय में जल संकट से लोग परेशान है। इस समस्‍या के समाधान के लिए पार्षद निगम मुख्‍यालय में अर्धनग्‍न धरने पर बैठे हैं। वह MIC की बैठक शुरू होने से पहले सभागार के बाहर बैठ गए।

पार्षद अनवर हुसैन का कहना है कि एमआईसी गैर जरूरी मुद्दों को लेकर बैठक की करती है। जबकि शहर में भीषण जल संकट है, लोग पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। इस ओर किसी का ध्‍यान नहीं है।

वहीं उन्‍होंने कहा कि बैठक में किसी की संविदा नियुक्ति, लेआउट चेंज जैसे उटपटांग मुद्दों को लेकर बैठक करते हैं, यह ठीक नहीं है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *