प्रकाश इंडस्ट्रीज लिमिटेड चाम्पा (पीआईएल) प्लांट के कर्मचारी प्रमोद कुमार के द्वारा अवैध राखड़ डम्प कराने का लगा आरोप
पर्यावरण संरक्षण विभाग बिलासपुर में हुआ शिकायत
सक्ति : जिला के ग्राम पंचायत चोरभट्ठी, खजुरानी,भोथिडीह में पीआईएल प्लांट चाम्पा द्वारा काला राखड़ की अवैध डंपिंग के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। इस राखड़ को बिना अनुमति के सोन नदी किनारे एवं गांवो के जमीन पर डंप करने का आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है, जिससे पर्यावरण और स्थानीय पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। यह कार्य एक ट्रांसपोर्टर द्वारा खुलेआम ग्रामो की भूमि पर किया जा रहा है, जिसे प्लांट की तरफ से पूरी छूट दी गई है।राखड़ की यह अनियंत्रित डंपिंग न सिर्फ वन्य जीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि इससे सरकारी और सोनननदी के किनारे की भूमि बंजर होने की कगार पर है। स्थानीय जनता का कहना है कि लगातार शिकायत कर्ता के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने में असमर्थ है, जिससे यह अवैध काम धड़ल्ले से चल रहा है।उक्त सवाल पीआईएल के कर्मचारी प्रमोद कुमार पर लगातार आएदिन सुर्खियों में रहते है और अपने कारनामे के कारण लोगो को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
अब सवाल उठता है कि क्या प्रशासन पर्यावरण संरक्षण और जनता की चिंताओं को नजरअंदाज कर किसी बड़े खतरे का इंतजार कर रहा है? राखड़ की इस अवैध डंपिंग पर तुरंत रोक लगाने और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठ रही है। यह समय है कि प्रशासन नींद से जागे और सक्ती जिला के पर्यावरण को बचाने के लिए कड़े कदम उठाए। अन्यथा, यह मामला और भी बड़े पर्यावरणीय संकट का रूप ले सकता है, जिसके दुष्परिणाम भविष्य में देखने को मिल सकते हैं।