पक्की डामरीकृत सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालकों को हाे रही परेशानी, हादसे की भी आशंका

पक्की डामरीकृत सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, वाहन चालकों को हाे रही परेशानी, हादसे की भी आशंका

मैनपुर: विकासखंड मुख्यालय मैनपुर राजापड़ाव क्षेत्र के ग्राम गोना जक्शन से गरीबा जोड़ियान ढोड़गी तक पक्की डामरी कृत सड़क बनाई गई है।जो डेढ़ किमी गरीबा से उडी़सा बार्डर जोडि़यान ढो़डगी नाला तक पक्की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। सड़क मे डामर और गिट्टी नहीं मिट्टी ही नजर आ रही है।बरसात में पानी भरे होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका भी बढ़ गई है।

कई बार विभागीय अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बावजूद भी सड़क के गड्ढे को मरम्मत नहीं किया जाना वनांचल क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने जैसा लगता है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से चयनित स्थलों का फोटोग्राफ्स भेजने की बात तो करते हैं लेकिन बाद में ध्यान नहीं दिया जाना उनके विभिगीय कार्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।जिसके कारण आए दिन आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के मुखिया दीनाचंद मरकाम,दुर्जन मरकाम दशरथ नेताम,फरसू राम नेताम, पुनाराम नेताम ने जानकारी में बताया कि गोना से उड़ीसा बॉर्डर नाला के समीप तक पक्की सड़क भयंकर जर्जर और बड़े-बड़े गड्ढे हो गया है।

जहाँ बरसात के पानी भरे रहने से आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भयंकर परेशानी होती है। इस सड़क मार्ग में आकस्मिक दुर्घटनाएं आम बात हो गई है।कई बार सड़क मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों को कहा गया लेकिन थूक पॉलिश के सिवा कुछ नहीं कर पाते। डेढ़ किलोमीटर तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांँग क्षेत्र वासियों ने जिला के कलेक्टर से किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *