डीजल चोरी करने वाला फरार आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता
जांजगीर-चांपा: मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार मिश्रा प्रबंधक महावीर कोल वासरी भिलाई थाना बलौदा, दिनांक 11.06.2024 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.06.2024 को सुबह करीबन 03ः00 बजे लोडर आपरेटर बद्रिकेशवर साहू द्वारा अपने अन्य साथी से मिलकर डीजल की चोरी कर रहा है उसी समय महावीर कोलवासरी के सुरक्षाकर्मी द्वारा डीजल से भरा हुआ डिब्बा के साथ रंगे हाथ पकडा गया है की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप0क्र0 223/24 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी बद्रिकेश्वर साहू निवासी खुरसुला थाना बिलाईगढ जिला बिलाईगढ सारंगढ को गिरफ्तार कर पूर्व में भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर। आरोपी अमन खूंटे पिता स्व0 जयप्रकाश उम्र 22 वर्ष सा0 भिलाई थाना बलौदा जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार पातासजी की जा रही थी जिसे दिनांक 13.06.2024 को मुखबिर सूचना से पकड़ा जिसके द्वारा महावीर कोलवासी के लोडर वाहन से डीजल को जरिकेन में भरकर चोरी करना स्वीकार किये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर दिनांक 13.06.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे प्र0आर0 सुदर्षन वारे एवं आर. श्याम भूषण राठौर, हेमंत साहू का सराहनीय योगदान रहा।