*लंबे समय से फरार 03 वारंटियों को गिरफ्तार करने में थाना जैजैपुर पुलिस को मिली सफलता*
जांजगीर.चांपा : थाना जैजैपुर के अपराध क्रमांक 38/18 धारा 294,506,323,34 भादवि के आरोपी सागर निराला निवासी कुरदा जो लंबे समय से गिरफ्तारी के डर से फरार था जिसके विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी के घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना जैजैपुर पुलिस द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी सागर निराला को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार थाना जैजैपुर के अपराध क्रमांक 80/20 धारा 294,506,323,34 भादवि के फरार आरोपी गंगाराम टंडन एवं धनीराम टंडन दोनों निवासी करीभंवर के विरूद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपीगण गिरफ्तारी के डर से फरार था। दोनों आरोपियों के विरूद्ध न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। आरोपी को उसके घर में आने की सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 29.07.22 को गिरफ्तार किया गया।
लंबे समय से फरार वारंटी सागर निराला निवासी कुरदा, गंगाराम टंडन एवं धनीराम टंडन दोनों निवासी करीभंवर को दिनांक 29.07.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
उक्त वारंटियों की तामीली में निरीक्षक सउनि गजेन्द्र सोनी, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे एवं आर. जयप्रकाश उरांव का सराहनीय योगदान रहा।