दुर्ग :थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

दुर्ग :थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने जमकर भांजी लाठियां

दुर्ग :  दुर्ग पुलिस भिलाई 3 थाने का घेराव करने पहुंचे कांग्रेसियों के ऊपर जमकर लाठियां भांजी और लाठी चार्ज किया। इस दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे की नाक टूट गई है। काफी खून बह गया है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफीले को रोकने के मामले पर आज कांग्रेस द्वारा भिलाई तीन थाने का घेराव करने का ऐलान किया था,जिसको देखते हुए पुलिस ने एहतियात सुरक्षा बलों के साथ पूरी तैयारी कर रखी थी, कांग्रेसियों के द्वारा सिरसा गेट पर एक सभा की गई उसके बाद रैली के माध्यम से थाना घेराव करने आ रहे थे,इस बीच कांग्रेसियों और पुलिस में जमकर झूमा झटकी हुई,जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों पर जमकर लाठियां चलाई, दुर्ग जिले में कांग्रेस और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से आमने-सामने है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जुड़ा है मामला

आपको बता दें कि पिछले दिनों दुर्ग में धरना प्रदर्शन में शिरकत करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भिलाई तीन स्थित अपने निवास से दुर्ग की ओर आ रहे थे, इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के काफिले को रोककर जमकर नारे बाजी की जिसके बाद कांग्रेस ने आरोपियों को पकड़ने 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, तो वही कल देर रात बजरंग दल के एक कार्यकर्ता को भिलाई तीन थाने लाकर भिलाई चरोदा के सभापति कृष्णा चंद्राकर के द्वारा जमकर मारपीट की गई, जिसके बाद देर रात तक कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आमने-सामने थे।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे की नाक टूट गई 

आज सुबह पुलिस ने कृष्ण चंद्राकर को गिरफ्तार करने घर पहुंची थी लेकिन कृष्णा चंद्राकर को गिरफ्तार नहीं कर पाई, क्योंकि कृष्णा चंद्राकर घर के अंदर अपने आप को बंद कर लिया था, काफी विरोध के बाद पुलिस वापस आ गई, इस बीच कांग्रेसियों ने विरोध में आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना घेराव करने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। प्रदर्शन कर रहे कुछ कांग्रेसियों पर पुलिस ने आंशिक बल प्रयोग किया है। जिसमें कुछ लोगों को पुलिस की लाठी लगी है।इस दौरान जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पांडे की नाक टूट गई है। काफी खून बह गया है, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इधर पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला भी उससे पहले भिलाई 3 थाना खुद मोर्चा संभालने पहुंच गए। वहीं भिलाई चरोदा महापौर निर्मल कोसले ने बताया कि 24 तारीख को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले के सामने आकर प्रदर्शन किया था उसके विरोध में आज हम लोगों ने थाना घेराव निर्णय लिया था। हमारी मांग है कि अन्य धाराओं पर मामला दर्ज होना चाहिए।

वहीं दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बिना परमिशन के धारण कर रहे हैं, उन्हें पहले से ही समझाइए दी गई थी, कि आप धरना ना करें, जो मांग उन्होंने किया था की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफिले के सामने आने वाले सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए, हमारे द्वारा हम सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिए थे उन्हें सूचित भी कर दिया था, उसके बाद घेराव कैंसिल करने को कहा, लेकिन कांग्रेसियों ने घेराव कैंसिल नहीं किया, उनको कहा गया था कि धरना स्थल पर ही आप ज्ञापन सौंपा दीजिए, लेकिन कांग्रेसियों ने थाने तक पहुंचाने की कोशिश किया, उसे पर पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग किया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *