पुलिस ने यार्ड में मारा रेड, ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने यार्ड में मारा रेड, ट्रक चोरी का आरोपी गिरफ्तार

रायपुर :  राजधानी रायपुर में एक युवक ने 12 चक्के ट्रक को काट डाला। आरोपी ने ट्रक समेत इंजन-चेचिस-केबिन के कई टुकड़े कर दिए। पुलिस ने यार्ड में रेड मारकर अवैध माल के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला उरला थाना क्षेत्र का है।

एंटी क्राइम एंड साइबर समेत उरला पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि सरोरा के पास एक यार्ड में अवैध रूप से ट्रक की कटिंग की जा रही है। ट्रक के पार्ट्स को बेचा जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने यार्ड पर रेड मारी। मौके पर गाजी खान नाम का युवक 12 चक्के ट्रक को काटते हुए मिला। पुलिस ने जब यार्ड की तलाशी ली तो ट्रक इंजन आधा कटा हुआ चेचिस, ट्रक का केबिन और डाला मिला। इसके अलावा डीजल टंकी 8 नग टायर भी था।

ट्रक चोरी के मामले में जा चुका है जेल

पुलिस को जांच पड़ताल में पता चला कि गाजी खान ने पहले भी ट्रक चोरी और अवैध तरीके से पार्ट्स बेचने के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने यार्ड से करीब 2 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया। पुलिस मौके पर मिले ट्रक के मालिक और फाइनेंस कंपनी के दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी गाजी खान गोल बाजार थाना क्षेत्र के नयापारा में रहता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *