घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़कर पुलिस ने किया परिजन के हवाले
बिलासपुर: घर से भागे नाबालिग प्रेमी जोड़े को पकड़कर पुलिस वापस लाई और परिजन के हवाले किया तो नाबालिग प्रेमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं उसकी नाबालिग प्रेमिका ने भी जहर खाकर जान देने की कोशिश की है, उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. यह घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, पचपेड़ी क्षेत्र में रहने वाली 15 साल की लड़की व 17 साल का लड़का परिजन के साथ कमाने खाने यूपी गए थे. इसी दौरान उनके बीच प्रेम संबंध हो गया था. वहां दोनों शादी करने के लिए भाग गए थे. किसी तरह परिजन दोनों को खोजकर वापस अपने गांव आ गए थे.
बीते शुक्रवार को दोनों प्रेमी जोड़े घर छोड़कर बाइक से रायपुर आ गए. सिलियारी के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. संदेह होने पर रायपुर पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों को सूचना दी. परिजन पुलिस के साथ सिलयारी जाकर दोनों को अपने साथ लेकर घर लौट आए. इसके बाद बीती रात नाबालिग अपने चाचा के साथ सो रहा था. चाचा के सोने के बाद उसने साड़ी से घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी की खुदकुशी कर लेने की जानकारी होने पर नाबालिग प्रेमिका ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. परिजनो ने उसे इलाज के लिए मस्तूरी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा.