जुआ खेलते 6 आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा, 1.24 रुपए लाख नगद बरामद
रायगढ़ : घरघोड़ा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम कटंगडीह जंगल में घरघोड़ा पुलिस ने की जुआ रेड कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों से 1 लाख 24 हजार रुपए नकद और ताशपत्ती जब्त किया है. पकड़े गए सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के साथ प्रतिबंधक कार्यवाही की गई है।
बीते शनिवार की रात घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटंगडीह के जंगल में मेन रोड किनारे कुछ लोग हार-जीत के नाम पर ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीआई अमित कुमार तिवारी ने हमराह स्टाफ और गवाहों के साथ ग्राम कटंगडीह की ओर रवाना होकर घेराबंदी की। पुलिस को देख कुछ जुआरी भागने में सफल रहे, जबकि 6 आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस की पकड़ में आए जुआरियों में रब्बुल खान, राजेश महंत , शाहिद खान , मनोज अग्रवाल, प्रकाश पटैल और कैलाश अग्रवाल उम्र 49 वर्ष निवासी नवापारा टेण्डा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1,24,940 रुपए नगद, 52 पत्तों की ताश, और एक चटाई बरामद की।
आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया और उनके खिलाफ पृथक से धारा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। इस रेड कार्रवाई में घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित कुमार तिवारी के साथ सहायक उप निरीक्षक राम सजीवन वर्मा, आरक्षक किशोर कुमार राठौर, राजेश कुमार राठौर, चंद्रशेखर चंद्राकर, भानु प्रताप चंद्रा, और दीप रोशन एक्का शामिल थे।