पुलिस ने 2 नक्सलियों को पकड़ा, टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर बरामद
बीजापुर : पुलिस ने दो नक्सलियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. माओवादियों के पास से टिफिन बम, इलेक्ट्रिक वायर और माओवादी पर्चे बरामद किए है. पुलिस टीम बीजापुर जिला में माओवादी विरोधी अभियान चला रही है. इसके तहत नक्सलियों की धरपकड़ जोर पर है.
थाना पामेड़ और कोबरा 204 की टीम आज माओवादी विरोधी अभियान के तहत ग्राम जारपल्ली, एमपुर की ओर निकली थी. अभियान के दौरान पुलिस पार्टी ने जारपल्ली से 2 माओवादी को पकड़ा. पकड़े गए, माओवादियों के कब्जे से टिफिन बम, माओवादी पर्चे, इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए. पकड़े गए माओवादियों के विरूद्ध थाना पामेड़ में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया.