विवाहिता को आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले चार आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
1 अगस्त 2022 जॉंजगीर चाम्पा : थाना मालखरौदा के मर्ग क्रमांक 08/2019 धारा 174 जा. फौ. की जांच पर मृतिका को इंद्रजीत भारती, बुंदेला बाई भारती, अंजिता भारती, सुकबाई भारती एवं अन्य लोगों द्वारा दहेज के नाम से प्रताडित करने से तंग आकर जहर सेवन कर आत्महत्या करना पाया गया जिस पर आरोपियो के विरुद्ध थाना मालखरौदा में अपराध क. 183 / 2022 धारा 306, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण महिला अपराध से सम्बन्धित होने एवं प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम मालखरौदा द्वारा आरोपीगण के घर दबिश देकर घेराबंदी कर आरोपी इंद्रजीत भारती, उम्र 28 वर्ष, बुंदेला बाई भारती उम्र 45 वर्ष, अंजिता भारती उम्र 27 वर्ष एवं सुकबाई भारती उम्र 55 वर्ष सभी निवासी चारपारा को गिरफ्तार किया गया।आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने व आरोपी के विरुद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को दिनांक 31.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपियो को गिरफ्तार करने में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि जे०के० वर्मा आरक्षक डमरुधर गबेल, राजू खुंटे, शत्रुघन जांगडे एवं म.आर. धरमिन सिदार व का सराहनीय योगदान रहा।