चोरी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पुलिस ने चोर गिरोह पर्दाफाश किया है। कवर्धा, बेमेतरा, मुंगेली जिला में चोरी करने वाले 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 10.25 लाख रुपए की चोरी की सामग्री जब्त की गई है।
कबीरधाम पुलिस को जानकारी मिली की पड़ोसी जिला मुंगेली और बेमेतरा जिले में भी जिले की तरह चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। इसपर पुलिस ने साइबर सेल और मुखबिर की मदद से चोरों को रंगेहाथ पकड़ने योजना बनाई। जिले के सरहदी सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी।
पुलिस ने संदिग्धों के मोबाइल लोकेशन को ट्रेस करने लगी। बुधवार रात संदिग्ध मोबाइल लोकेशन कबीरधाम जिले में ट्रेस हुआ। जिसपर पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और जिले से जाने वाले सभी मार्ग पर नाकेबंदी लगा दी।
पुलिस को संदिग्ध वाहन का पीछा करने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसपर पुलिस का शक बढ़ा और आरोपी को घेराबंदी कर 5 आरोपी पकड़े गई, वहीं 2 आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4.5 लाख के सोने-चांदी के गहने, 4 बाइक, 2 स्कूटी समेत कुल 10.25 लाख रुपए की सामग्री जब्त की है।