पिथौरा और बसना पुलिस ने जप्त की 8 लीटर महुआ शराब
महासमुंद जिले की पिथौरा और बसना पुलिस ने 11 जून 2024 को मुखबिर की सुचना पर दो अलग-अलग मामलों में कुल 8 लीटर महुआ शराब जप्त करते हुए आरोपियों के विरुध अपराध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया है.
जिसमे पिथौरा पुलिस ने ग्राम मेमरा में आरोपी रामेश्वर बरिहा पिता रति राम बरिहा उम्र 40 साल निवासी अंसुला थाना सांकरा को अवैध रूप से बिक्री करने वास्ते रखे 4 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रुपये के साथ मिलने पर अवैध शराब जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया है. बसना पुलिस ने ग्राम ग्राम देवलगढ़ में आरोपी अगस्टिन पिता श्यामलाल उम्र 27 साल को अवैध रूप से शराब बिक्री करने वास्ते रखे मिलने पर उसके कब्जे से 4 लीटर महुआ शराब कीमती 800 रू को जप्त कर अपराध कायम कर कार्यवाही में लिया है.