राजधानी रायपुर में आज दोपहर 1 से 3 बजे तक दो घंटे पेट्रोल और डीजल पंप रहेंगे बंद
रायपुर : राजधानीवासियों के लिए एक जरूरी खबर है. आज शहर के सभी पेट्रोल-डीजल पंप दो घंटे के लिए बंद रहेंगे. यह फैसला रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने लिया है. एसोसिएशन ने बताया कि दम्मानी पेट्रोल पंप के संचालक विजय कुमार दम्मानी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पेट्रोल-डीजल पंप दो घंटे बंद रहेंगे.
रायपुर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपने एक सदस्य को श्रद्धांजलि देने के लिए आज दो घंटे पेट्रोल-डीजल पंप बंद रखने का फैसला किया है. शोक सभा के दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक शहर के सभी पेट्रोल-डीजल पंप बंद रहेंगे. तीन बजे के बाद फिर से पेट्रोल-डीजल पंप संचालित किए जाएंगे.