पटवारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी

पटवारियों ने हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी

रायपुर :  राजस्व विभाग ने पटवारी संघ के प्रातांध्यक्ष और सचिव का आज अचानक तबादला किए जाने से सरकार के साथ टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजक इसकी घोर निंदा करते हुए हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। इससे निकाय और पंचायत चुनाव की जमीनी तैयारी व्यवस्थाओं पर असर पड़ेगा। संघ ने पत्र की कापी राजस्व मंत्री,राजस्व सचिव संचालक भू अभिलेख और सभी कलेक्टरों को भी भेजा है। संघ मे कहा है कि आनलाईन संसाधन की मांग कर रहे रा. पटवारी संघ प्रान्ताध्यक्ष व कार्यकारणी पर दुर्भावनावश कार्यवाही की गई है।

राजस्व विभाग के सभी कार्य आनलाईन हो जाने पर किसी तरह के इंटरनेट व कम्प्यूटर, लेपटॉप संसाधन भत्ता नहीं दिये जाने कि कारण उन सुविधाओं के मांग के लिए राजस्व विभाग के सभी पटवारी संचालक,सचिव एवं राजस्व मंत्री से अनेक बार मुलाकात कर चुके है।उसके बाद भी आज पर्यंत तक किसी तरह कि सुविधा प्रदान नहीं की जा रहीं है और बदले में हमारे प्रान्त स्तर के एवं जिले स्तर के पदाधिकारी पर दुर्भावनावश दण्डनात्मक कार्यवाही की जा रही है, दुर्भावनावश हमारे प्रान्ताध्यक्ष एवं सचिव का आज अचानक स्थानान्तरण कर दिया गया है। जिसकी हम सभी पटवारी घोर निन्दा करते है एवं आज से ही इसके विरोध में अनिश्चितकालिन हड़ताल पर जाने विवश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *