शुक्रवार को ओटीटी-थिएटर में आएगी बाढ़, 10 सीरीज-फिल्मों के साथ वीकेंड होगा शानदार, देखें लिस्ट

नई दिल्ली: सीरीज और फिल्मों को देखने के शौकीन लोगों के लिए शुक्रवार बेहद खास होता है। हर हफ्ते मेकर्स इस दिन ओटीटी से लेकर थिएटर तक में अपनी नई-नई सीरीज और फिल्मों को रिलीज करते हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिला था।
अब दूसरा वीक भी फैंस के लिए बिल्कुल भी बोरियत भरा नहीं होने वाला है, क्योंकि 12 सितंबर यानी कि शुक्रवार को कई बड़ी फिल्में और सीरीज OTT पर रिलीज होंगी। सिर्फ ओटीटी ही नहीं, फ्राइडे को 2 बड़ी फिल्में भी थिएटर में आएंगी। तो देर किस बात की है, चलिए फटाफट से देख लेते हैं इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली सीरीज-फिल्मों की पूरी लिस्ट:
सैयारा जुलाई में रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म से अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे और अनीत पड्डा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। बॉक्स ऑफिस पर 570.13 करोड़ का ग्लोबली बिजनेस करने वाली ये मूवी ओटीटी पर रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आप 12 सितंबर को आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।
यू एंड एव्रीथिंग एल्स कोरियन ड्रामा सीरीज का क्रेज भारत में एक अलग ही लेवल पर देखने को मिलता है। खास तौर पर GEN-Z कोरियन ड्रामा काफी पसंद करते हैं। नेटफ्लिक्स पर भी एक ऐसी सीरीज आ रही है, जिसका टाइटल ‘यू एंड एव्रीथिंग एल्स आ रही है, जिसकी कहानी दो महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कहानी उनकी वीक बॉन्डिंग और उनके बीच बढ़ती टेंशन के बारे में है। इस सीरीज को भी आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
एक चतुर नार
बागी 4 के बाद अब थिएटर में धमाल मचाने के लिए दिव्या खोसला कुमार नील नितिन के साथ लौट रही हैं। उनकी डार्क कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ 12 सितंबर को रिलीज होगी। ये फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो ऑफिस में जॉब के लिए खुद को सिंपल लड़की दिखाने की कोशिश करती है, लेकिन उसके पास बॉस के कुछ ऐसे राज होते हैं, जिससे वह उन्हें ब्लैकमेल करती है। ये फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रेम्बो इन लव रेम्बो इन लव एक तेलुगु ड्रामा कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसे एंटरप्रेन्योर की है, जो बैंककरप्सी से गुजर रहा है और उसे अपना बिजनेस बचाने के लिए तुरंत पैसों की जरुरत है। एक संभावित इन्वेस्टर की वजह से उसे उम्मीद की एक किरण दिखाई देती है, लेकिन उसकी दुनिया तब घूम जाती है, जब उसकी कंपनी में इन्वेस्ट करने वाली उसकी गर्लफ्रेंड निकलती है। इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर देख सकते हैं।
द रॉन्ग पेरिस द रॉन्ग पेरिस नेटफ्लिक्स रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जो एक महत्वकांक्षी आर्टिस्ट डॉन की है, जो एक डेटिंग रियलिटी शो ‘हनी पॉट इन पेरिस’ ज्वाइन करती है। उसे उम्मीद होती है कि ये शो पेरिस या फ्रांस में होगा, लेकिन वह खुद को टेक्सास में पाती है। ये फिल्म शुक्रवार को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
रातू रातू क्वींस रातू रातू क्वींस साल 2021 में रिलीज हुए अली एंड रातू रातू क्वींस का सीक्वल है। आगामी सीरीज की कहानी चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें अपना इंडोनेशिया का घर छोड़ने के बाद न्यूयॉर्क में काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस सीरीज को आप 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।