सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जैजैपुर में भव्य किसान सम्मेलन का हुआ आयोजन
जैजैपुर : सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि विभाग के प्रांगण में विकासखंड स्तरीय कृषक सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री किसन साहू के तथा विकास खंड जैजैपुर के जनप्रतिनिधि और किसान बंधु उपस्थित हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री प्रवीण कुमार यादव ने राज्य सरकार की कृषक उन्नति योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही जैविक खेती ,प्रधानमंत्री किसान समान निधि और धान के बदले रबी फसल में सरसों, गेहूं, चना, मसूर और मूंगफली फसल लगाने हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया ।
पशुधन विकास विभाग से डॉ श्री वी पी एस जगत जी, उद्यान विभाग से श्री चंद्रशेखर साहू जी , दिनेश कुमार चंद्रा जी व सहकारिता विभाग से सीईओ श्री गेंदले जी ने अपने विभागीय जानकारी उपस्थित कृषकों को दिया। क़ृषि विभाग के मैदानी अधिकारी श्री योगेश कुमार भारद्वाज, श्री रामलाल सिदार, श्री आशीष कुमार मरावी, श्री सुमन लाल पटेल, श्री दिनेश कुमार बंजारे, श्री अशोक कुमार वाकारे, श्रीमती रूबी खेसारी, श्री तखत राम साहू जी कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं प्रगति शील कृषकों ने भी अपना अनुभव साझा किया। कृषक उन्नति योजना से लाभान्वित 10 किसानों को शाल, श्रीफल, एवं पुष्पहार से स्वागत किया गया। उद्यान विभाग के ओर से फलदार पौधा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 किसानों की गरिमामय उपस्थिति रही।