खेल दिवस पर छत्तीसगढ़ में 29 अगस्त को खेल अलंकरण समारोह का आयोजन, पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित
रायपुर : छत्तीसगढ़ में 29 अगस्त को खेल दिवस के मौके पर खेल अलंकरण समारोह का आयोजन किया जाएगा. खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, इस मौके पर सीएम विष्णुदेव साय और विधान अध्यक्ष रमन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस कार्यकाल मे अलंकरण समारोह नहीं होने पर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया, अलंकरण समरोह का आयोजन भी नही किया, हमने अलंकरण समारोह रखा है.
कांग्रेस संगठन बदलाव और कार्यकर्ताओ को संतुष्ट करने पर कहा कि उनका काम है संतुष्ट कराना. उनका निजी मामला है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की क्या स्थिति है, आप देख रहे है, लोकसभा व विधानसभा चुनाव हार गए. मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन का लाभ हितग्राहियो तक पहुंच रहा है, लोगों का झुकाव बीजेपी के प्रति है. कांग्रेस का नगरीय निकाय ओर पंचायत चुनाव मे भी सफाया होगा.
कांग्रेस का नगरीय निकाय ओर पंचायत चुनाव मे भी सफाया होगा
कांग्रेस संगठन बदलाव और कार्यकर्ताओ को संतुष्ट करने पर कहा कि उनका काम है संतुष्ट कराना. उनका निजी मामला है, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की क्या स्थिति है, आप देख रहे है, लोकसभा व विधानसभा चुनाव हार गए. मोदी की गारंटी, विष्णु का सुशासन का लाभ हितग्राहियो तक पहुंच रहा है, लोगों का झुकाव बीजेपी के प्रति है. कांग्रेस का नगरीय निकाय ओर पंचायत चुनाव मे भी सफाया होगा.
बीजेपी के संगठन चुनाव पर की बात
बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर बोले कि कांग्रेस ओर बीजेपी संगठन चुनाव मे अंतर है, जमीन के नेता जाते है, बस्तर क्षेत्र मे रोबोटीक पढ़ाई को लेके कहा कि दृढ़ संकल्पित है पिछड़े क्षेत्रो को लेकर राज्य सरकार, नक्सली क्षेत्र मे सबको मुख्यधारा मे जुड़नेे के किए प्रेरित किया जा रहा, बस्तर जहा विकास नहीं पहुंच पाया. वहाँ विकास पहुंच रहा है.
प्रदेश का सौहद्र बिगाड़ने का काम कर रही कांग्रेस
बजरंग दल के कार्यकर्ता भूपेश बघेल के काफिला सामने आने पर कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है, उसका सौहद्र बिगाड़ने का काम कांग्रेस कर रही है, इसका जीता जागता उदाहरण बालौदा बाजार घटना है.