NRI सेल समन्वयक की नियुक्ति पर बवाल:विदेशी छत्तीसगढ़ियों के सबसे बड़े संगठन NACHA ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कहा – पुनर्विचार कर लें

विदेशों में रह रहे अप्रवासी छत्तीसगढ़ियों से समन्वय के लिए बनी NRI सेल में पहली ही नियुक्ति पर विवाद खड़ा हो गया है। अप्रवासी छत्तीसगढ़ियों के सबसे बड़े और मुखर संगठन नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन-NACHA के पदाधिकारियों ने 18 विभिन्न देशों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। इसमें NRI सेल के समन्वयक की नियुक्ति पर आपत्ति करते हुए पुनर्विचार की मांग की गई है।
NACHA के कार्यकारी उपाध्यक्ष एवं अंतरराष्ट्रीय समिति के अध्यक्ष शत्रुघ्न बरेठ ने कहा, NACHA को शामिल किए बगैर वैश्विक मंच पर काम कर पाना बेहद मुश्किल है। बेहतर होता छत्तीसगढ़ सरकार इस विषय पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर लेती। इतने बड़े संगठन की जानकारी के बगैर समन्वयक की नियुक्ति हास्यपद है। बरेठ ने कहा, समन्वयक बनाए गए व्यक्ति को कैसे नामित किया गया? वर्तमान सरकार के साथ उसका क्या संबंध है और उनके नाम की सिफारिश किसने की थी यह बहुत बड़ा प्रश्नचिन्ह है। शत्रुघ्न् बरेठ ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी चिंताओं को समझेंगे और छत्तीसगढ़ राज्य और उसके लोगों के हित में समन्वयक की नियुक्ति रद्द कर देंगे।
NACHA के कार्यकारी उपाध्यक्ष तिजेंद्र साहू ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार को NACHA के सदस्यों में से ही समन्वयक नियुक्त करना चाहिए था। ऐसा होता तो संगठन के साथ जुड़े हजारो अप्रवासी भारतीयों में नवीन ऊर्जा का संचार हो। NACHA छत्तीसगढ़ी संस्कृति, विरासत, भाषा आदि का एक प्रबल प्रचारक रहा है। NACHA ने छत्तीसगढ़ी को एक भाषा के रूप में बढ़ावा देने वाली पहल की हैं और छत्तीसगढ़ के लोगों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ निर्बाध रूप से बातचीत करने में सक्षम बना रही है। संगठन के ही प्रयासों से छत्तीसगढ़ सरकार और छत्तीसगढ़ी अप्रवासी भारतीयों के बीच एक निरंतर संपर्क बना रहा है। दुनिया के विभिन्न हिस्सों में महावाणिज्य दूत और छत्तीसगढ़ के NRI इस संगठन से जुड़े हुए हैं।
NACHA का दावा, उन्होंने दिया था इस सेल का प्रस्ताव
NACHA पदाधिकारियों का दावा है, उनका संगठन पिछले कई वर्षों से NRI डिवीजन बनाने के लिए पहल किया गया था। प्रस्ताव बनाकर भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार और फिर वर्तमान सरकार को सौंपा गया। आश्चर्य की बात यह है नियुक्ति से पहले NRI समुदाय को शामिल या सूचित नहीं किया गया है। दूसरे देशों में प्रवासी छत्तीसगढ़ियों की संख्या पांच हजार से सात हजार तक हो सकती है। इसमें से तीन हजार से अधिक लोग NACHA से जुड़े हुए हैं।
समन्वय नहीं बदला तो छत्तीसगढ़ उत्सव पर भी असर
NACHA पदाधिकारियों ने कहा है, उन्होंने नवंबर में अमेरिका और कनाडा में छत्तीसगढ़ उत्सव की घोषणा की है। इसको छह भारतीय दूतावासों के साथ मिलकर तैयार किया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ के 12 से 15 कलाकारों को मंच दिया जाना है। यह पूरा कार्यक्रम छत्तीसगढ़ी महतारी को समर्पित होगा। पदाधिकारियों ने कहा, अगर समन्वयक की नियुक्ति में सरकार की ओर से कोई ठोस फैसला नहीं लिया जाता है तो NACHA बेहतर समन्वय का विकल्प तलाशेगा।
पिछले महीने हुई थी समन्वयक की नियुक्ति
गृह विभाग ने पिछले महीने एक आदेश जारी कर NRI सेल का गठन किया था। बोस्टन निवासी पल्लव शाह को इस सेल का समन्वय बनाया गया है। शाह कोरबा के रहने वाले हैं। कहा गया था, NRI सेल के माध्यम से विदेशों में भी छत्तीसगढ़ी कला-संस्कृति एवं साहित्य को संजोए रखने की कोशिश होगी। इसके साथ.साथ संस्कृति-कला का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अप्रवासी भारतीयों के साथ जीवंत सम्पर्क बनाए रखने की जिम्मेदारी भी इस सेल की होगी