चाचा के आने की खुशी में भतीजे ने खाया रसगुल्ला… मौके पर ही नाबालिग ने तोड़ा दम

चाचा के आने की खुशी में भतीजे ने खाया रसगुल्ला… मौके पर ही नाबालिग ने तोड़ा दम

झारखंड। झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में रसगुल्ला खाने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मौत की हर पहलू को खंगाल रही है. वहीं, मां-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. साथ ही गांव में चारों ओर मातम पसर गया है.

घटना गालूडीह थाना क्षेत्र के पाटमहुलिया गांव की है. यहां के रहने वाले 16 साल के नाबालिग अमित सिंह के चाचा रोनी सिंह ओडिशा के अंगुल में नौकरी करते हैं. 3 महीने बाद अपने घर लौटे थे. घर में चाचा के आने के कारण खुशी का माहौल था. अपने चाचा को लेने अमित बाइक से गालुडीह रेलवे स्टेशन गया था. वापसी में चाचा के कहने पर मिठाई के दुकान से रसगुल्ला खरीद कर घर लौटा.

घर पहुंचते ही सबको रसगुल्ला बांटने के बाद अमित खुद भी उत्साह में रसगुल्ला खाना शुरू कर दिया. तभी अचानक उसके गले में रसगुल्ला फंस गया. थोड़ी देर में उसे बेचैनी महसूस होने लगी. उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दम घुटने के कारण अमित की सांस थम गई.

अमित के पिता संजीव सिंह ने बताया कि मेरा बेटा बिस्तर पर लेट कर मोबाइल पर गेम खेलते हुए रसगुल्ला खा रहा था. इसी क्रम में वह रसगुल्ला चबाने की बजाय उसे निगल गया. इस दौरान उसके पास घर का कोई सदस्य नहीं था. बाद में जब उसे तड़पता हम लोगों ने देखा, तब उसके पास पहुंचे. तब तक देर हो गई थी. बता दें कि अमित अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था. वह 9वीं का छात्र था. पिता खेती करके परिवार का गुजारा करते हैं.

मामले में पुलिस ने कही ये बात

वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल घाटशिला भेज दिया है. मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *