नक्सलियों ने तीन जियो नेटवर्क के वाहनों को आग हवाले

नक्सलियों ने तीन जियो नेटवर्क के वाहनों को आग हवाले

बीजापुर:  जिले से 13 किमी की दूरी पर ग्राम पदेड़ा में नक्सलियों ने तीन जियो नेटवर्क के वाहनों को आग हवाले किया है। जानकारी अनुसार नक्सलियों ने शिम 5 बजे के लगभग एक जेसीबी, दो पिक़़अप वाहन में आगजनी की है। रविवार को पदेडा के बाजार पारा में हुई आगजनी की घटना पर बीजापुर से टीआई शशिकांत भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंची है। सूत्रों ने बताया कि चेरपाल नदी में बाढ़ होने के बाद भी सीआरपीएफ के जवान नदी पार कर घटनास्थल पहुंचे है। नक्सलियों द्वारा आगजनी के पहले वाहन चालकों व मशीन आपरेटरों व मजदूरों के साथ मारपीट भी करने जानकारी मिली है। मारपीट कर चेतावनी देकर छोड़ा है। विदित हो जिओ नेटवर्क का काम पूरे जिले में चल रहा है। जियो नेटवर्क के कारण संचार की सुविधा उपभोक्ताओं को मिल रही है।

घटना बीजापुर थाना का होने से टीआई शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि यह घटना शाम 5बजे के आसपास की है। पुलिस के घटना स्थल पहूंचने के पहले नक्सली आगजनी की वारदात कर भाग खड़े हुए हैं। जियो नेटवर्क के काम करने वाले मजदूरों व वाहन चालकों से पुछताछ कर मामला पंजीबद्ध किया गया। हर वर्ष जुलाई माह में नक्सलियों द्वारा अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों में शहीद सप्ताह मनाते है। इस दरम्यान नक्सली संगठन द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *