रामगिरी महाराज के बयान पर मुस्लिम समुदाय में आक्रोश, किया सिविल लाईन थाने का घेराव
रायपुर: महाराष्ट्र के महंत रामगिरी महाराज के विवादित बयान का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। राजधानी रायपुर में बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने एक रैली निकाल कर सिविल लाइन थाने का घेराव किया और राम गिरी महाराज के खिलाफ FIR करने की मांग की।
रायपुर के मुस्लिम समाज ने मोती बाग चौक से रैली निकालकर सिविल लाइन थाने पहुंचे । इस दौरा मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौपा और कड़ी नाराजगी जताते हुए महंत रामगिरी के विरुद्ध मामला दर्ज किए जाने की मांग की है।
ये है पूरा मामला
हाल ही में महाराष्ट्र के नासिक में सिन्नर स्थित पंचाले गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान महंत रामगिरी पर पैगंबर मोहम्मद के बारे में विवादास्पद बयान देने का आरोप है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में रोष हैं और देश भर के अलग अलग थानों में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की जारी रही है।
संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेगे
मुस्लिम समाज ने राहिल रउफ ने बताया कि महाराष्ट्र के रामगीर ने पैगंबर के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग करते हुए टिप्पणी की है। किसी भी कीमत पर यह बर्दाश्त नही की जा सकती है। इसके लिए आज रायपुर का मुस्लिम समाज थाने में ज्ञापन देने पहुंचा है।
राहिल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए कुछ लोग मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत पहुँचा रहे है। पैगंबर मोहम्मद के की शान में गुस्ताखी कर रहे। इसे मुस्मिल समाज बर्दाश्त नही करेगा । इस मामले में पुलिस कार्रवाई नही करती है तो हम संवैधानिक तरीके से अपनी लड़ाई लड़ेगे।