वादा याद दिलाने सांसद ने अपनी ही सरकार को लिखा पत्र, जानिए पूरा मामला
दुर्ग : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां अपनी ही सरकार को वादा याद दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ से बीजेपी के दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को मुख्यमंत्री साय को पत्र लिखना पड़ा है।
दरअसल सांसद विजय बघेल 2023 में घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष थे, उनके द्वारा बनाए गए घोषणा पत्र में यह तय था की छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारियों को भी केंद्र शासन के समान महंगाई भत्ता वह पूर्व में विलंब से दिए महंगाई भत्ते का एरियर्स राशि का भुगतान भी किया जाएगा। लेकिन सरकार आने के 9 महीने बाद भी इस ओर किसी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई है। जिसके बाद अब विजय बघेल अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं।
आपको बता दे कि पिछले दिनों ही विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर्स महासंघ की एक बैठक में भी कहा था, कि वह सरकार से किए गए वादे को याद दिलाएंगे, तो वही कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन और अन्य कर्मचारी संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े है। फिलहाल इस पत्र के बाद अब राजनीति हलचल भी शुरू हो गई है।